बिजनौर, दिसम्बर 24 -- गांव हरेवली निवासी एक महिला ने अपने ही पड़ोसियों पर गाली-गलौज व मारपीट करने सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता संतोष पत्नी स्व. मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिन पहले वह अपने घर पर थीं। इसी दौरान पड़ोसी टीलू उर्फ़ रंजीत, मोनू, बाला देवी निवासी हरेवली उसके घर आये और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। जिससे उसको गम्भीर चोट आई। आरोप है कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...