बुलंदशहर, जून 5 -- थाने के गांव रसूलपुर रिठौरी निवासी विक्रांत पुत्र राजवीर सिंह ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।14 मई की रात करीब नौ बजे परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था। तभी कोतवाली ककोड़ के गांव धनौरा निवासी नामजद पिता पुत्र व एक अन्य व्यक्ति, दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों के घर में घुस आए। आते ही परिवार के साथ गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीड़ित को गंभीर चोटे आई। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...