पीलीभीत, जुलाई 25 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी सोनी पत्नी पप्पू ने एसपी के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 22 जुलाई को सुबह 10 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर खाना खा रही थी। तभी गांव के जीतू पुत्र मंशा राम, लाल बहादुर पुत्र तौलेराम, सूरज पुत्र मंशा लाल, मोरध्वज पुत्र मंशा राम असलहों से लैस होकर गाली गलौच करते हुए उसके घर में घुस आए। लालबहादुर ने उसके ऊपर तमंचा रख दिया। उसके पुत्र शिबम और पुत्री पूजा को आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारा। जिससे वह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर गांव के लोगों के एकत्र हो जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...