बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने गालियां देने से मना करने पर घर में घुसकर मां बेटे पर हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों की पिटाई से युवक का दांत भी टूट गया और उसकी हालत बिगड़ गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में नयागांव चांदपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता उषा देवी पत्नी स्व. शीशपाल सिह ने तहरीर देकर बताया कि 17 जुलाई की रात को उसके घर के सामने खड़े होकर आरोपी बॉबी, प्रियांशु, नागेंद्र व हरेंद्र आदि गाली- गलौज कर रहे थे। इस पर उसके द्वारा गाली देने से मना किया गया। आरोप है कि इससे नाराज होकर चारों आरोपी पीड़िता के घर में घुस आए और पीड़िता एवं उसके बड़े बेटे के साथ बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों की पिटाई से बेटे को खून की उल्टी होने लगी और उसका एक दांत भी टूट गया। शोर सुनकर आस...