फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा में दबंगों ने घर में घुसकर एक युवक व उसकी मां के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अमन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम नौशहरा 13 नवंबर की शाम 8 बजे गांव के रमेश पुत्र चन्दन सिंह, गगन पुत्र रमेश चन्द्र, शिवम पुत्र रूपकिशोर, राकेश पुत्र चन्दन सिंह, चार पांच अज्ञात लोगों ने पीड़ित के भाई आदित्य, मां विट्टनश्री के साथ गाली गलौज की। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कपड़े फाड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...