गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- ट्रांस हिंडन। खोड़ा थाना क्षेत्र में मकान के निर्माण के दौरान हुई कहासुनी के बाद पड़ोसियों ने घर में घुसकर मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित ने पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खोड़ा के भारत नगर गली नंबर दो में रहने वाली ज्योति कुमारी के अनुसार उनके घर में मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके चलते निर्माण सामग्री और मलबे को लेकर उनकी पड़ोस में रहने वाली मंजू से 20 जनवरी की दोपहर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के चलते मंजू और उसकी बेटी ने घर में उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट की और दोनों को घायल कर दिया। इस दौरान पुलिस को फोन करने पर फोन भी छीनकर तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाया। मामले में ज्योति की शिकायत पर पुलिस ने मंजू और उसकी बेटी के खि...