पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम औरैया निवासी फूलदेई पुत्री रामअवतार सिंह ने थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 17 दिसंबर को शाम चार बजे गांव का ही सोनू पुत्र शिवदयाल उसके घर पर शराब के नशे में घुस आया। आरोपी ने घर में घुसकर गालीगलौज करना शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। जब उसकी पुत्री बचाने आई तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी। शोर शराबे होने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जिस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...