गोरखपुर, फरवरी 20 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के एक गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने मंगलवार को रात करीब 7.30 बजे घर में घुस कर छेड़खानी कर दी थी। विरोध पर महिला को पीट दिया था। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर खोराबार पुलिस छेड़छाड़ एवं मारपीट के मामले में गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़िता ने खोराबार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार को रात करीब 7.30 बजे कमरे में खाना बना रही थी। उसी दौरान रुद्रपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक घर में घुसकर छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर वह गला दबाकर मारने-पीटने लगा। शोर करने पर पति पहुंचे तो उन्हें भी मारपीट कर कमरे में बंद कर भाग निकला। थाना प्रभारी खोराबार इत्यानन्द पांडेय ने बताया कि महिला की ओर स दी गई तहर...