गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- मोदीनगर। बह्रमपुरी कॉलोनी में रामोत्तार पत्नी रेखा के साथ रहते हैं। उनका आरोप है कि सोमवार दोपहर घर में घुसे दो बदमाशों ने रेखा को दबोच लिया। आरोपियों ने गले पर धारदार हथियार लगाकर जेवरात और नकदी लाने के लिए कहा। इसी बीच रेखा ने शोर मचा दिया और बाथरूम में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी भाग गए। महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...