बांदा, अगस्त 24 -- बांदा। संवाददाता तिंदवारी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के मुताबिक, रात करीब साढ़े आठ बजे घर पर पति के साथ बैठी थी। पुरानी रंजिश के चलते रामशरण पुत्र रामआसरे निवासी मुंगुस घर में घुस आया। उसके साथ गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर घसीटते हुए बाहर ले आया। पति ने ललकारा और दौड़े तो रामशरण गंदी हरकते करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाया तो मारपीट की। आरोपित के घर से महिलाएं भी आ गईं, जिन्होंने भी मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...