रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- दिनेशपुर, संवाददाता । एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निकटवर्ती चंदननगर गांव निवासी प्रताप सरदार ने कहा कि पुरानी रंजिश के चलते बीते 11 अप्रैल को उसके पड़ोसी सुनील, नमिता पत्नी सुनील, लक्की पुत्र सुनील, साक्षी, सिमरन, गोपी पुत्री लक्की, प्रियंका पत्नी वरुण, मैयना पत्नी राजू, सोनिया पुत्री तरुण एक साथ उसके घर में घुस आए और उसकी पत्नी नमिता पर हमला करके मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से उसकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई। उनकी चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिसे देख सभी हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसकी पत्नी को गंभीर अव...