मुरादाबाद, मार्च 11 -- पति से चल रहे पैसों के लेनदेन के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी महिला से मारपीट और छेड़छाड़ की। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना के हरथला चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति के रामपुर के उवैद बहाव और उसके पिता अब्दुल बहाव पर काम के रुपये बकाया चल रहे हैं। पीड़िता के अनुसार पति ने उनसे पैसे मांगे थे तो आरोपियों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिससे आरोपी रंजिश रखते थे। पीड़िता के अनुसार बीते 5 मार्च को दोपहर करीब 12:30 बजे वह घर पर अकेली थी। उसी समय रामपुर कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड लाल मस्जिद निवासी निवासी आरोपी अब्दुल बहाव, उसका बेटा उवैद बहाव अपने एक साथी के साथ घर में घुस आए। आते ही आरोपिय...