गाज़ियाबाद, नवम्बर 17 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में नहाते समय घर में घुसकर पड़ोसी द्वारा महिला से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी रास्ते में आते-जाते समय उसे परेशान करता है और विरोध करने पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि बीते 13 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे वह घर के बाथरूम में नहा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला सुमित जबरन घर में घुस आया और गलत नीयत से अश्लील हरकत करने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी से बचाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सुमित काफी समय से उसे आते-जाते परेशान कर रहा था और कई बार छेड़छाड़ भी कर चुका था। इसके अलावा आरोपी क...