भभुआ, जुलाई 19 -- (पेज तीन) चैनपुर। थाना क्षेत्र के तिवई गांव में शनिवार को मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों में आफताब आलम, अल्ताफ आलम एवं शाहजहां बीबी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर वैन की पुलिस पहुंची और तीनों घायलों को लेकर थाने गई। वहां से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इस मामले में घायल ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के पांच लोग शराब पीकर नशे में बहस करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिए। उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, जिससे महिला व बच्चे घायल हो गए हैं। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने वारंटी सहित पांच आरोपितों को पकड़ा चैनपुर।...