मुरादाबाद, मार्च 19 -- पति के उत्पीड़न से तंग होकर मायके में रह रही महिला पर फायरिंग की गई। इस दौरान वह बाल-बाल बच गई। शोर मचाने पर हमलावर पति साथियों के साथ फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर नागफनी थाने में पति और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नागफनी थाना क्षेत्र निवासी महिला हुमा कुरैशी ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले रामपुर के मोहल्ला घेर तोगा बेबी गार्डन निवासी दानिश खान ने हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति उसके साथ मारपीट करने लगा। उत्पीड़न से परेशान होकर मायके आ गई। पिछले चार साल से मायके में ही रह रही है। आरोप है कि तीन मार्च को परिजन रिश्तेदारी में गए थे। इसी दौरान पति दानिश अपने एक साथी के साथ घर में घुस आया। अकेला देखकर गाली-ग्लौज करते हुए पिस्टल से फायर...