रामपुर, नवम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव समोदिया में दबंगों द्वारा एक घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्जकर लिया है। समोदिया गांव निवासी मोहम्मद हसन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार को आले हसन, फरीद, शाद अली पुत्र युसुफ अली और भूरी पत्नी युसुफ अली ने लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए।आरोपियों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब मोहम्मद हसन के लड़के की पत्नी ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने महिला के पेट में लात-घूंसे मारे, जिससे वह दर्द से चीखने-पुकारने लगी। महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पीड़ित परिवार और आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे। भीड़ को आता देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग ग...