बदायूं, मार्च 4 -- फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गनगोली गांव में एक महिला के साथ मारपीट और गालीगलौज के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव की रहने वाली प्रवेश पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 फरवरी की रात वह अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी गांव के सोनू और राजू शराब पीकर घर में घुस आए और गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे और उसके बच्चों को चोटें आईं। शोर सुनकर चंद्रवती पत्नी भीकम सिंह मौके पर पहुंचीं और उन्हें बचाया। आरोपी हत्या की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...