सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- कादीपुर, संवाददाता कोतवाली के ककना गांव की लक्ष्मी पत्नी राम कुमार रविवार को अपने घर में थी । आरोप है कि तभी विपक्षी उसके घर आए और पटरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए ईद के टुकड़े एवं डंडे से घर में घुसकर मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मंगलवार को पीड़िता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही मुन्नीलाल, शांति, राम अचल एवं एक अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...