पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- बीसलपुर। महिला को दो लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के मोहल्ला गोपी टाकीज निकट निवासी प्रीति सक्सेना ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि दिनांक 28 अक्टूबर को 08.30 बजे शाम को उसके घर में दो लोग घुस आए और मारा पीटा। चाकू से गले पर हमला किया। जिससे वह घायल हो गई। उसके हाथ पैर भी चाकू से जख्मी कर दिये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दीपक सक्सेना व राज सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...