महोबा, नवम्बर 14 -- कबरई, संवाददाता। नकाबपोश बदमाशों ने मां बेटी के साथ मारपीट करते हुए 15 हजार की नकदी पार कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध बता लूट की घटना का खंडन कर रही है। नगर के किदवई नगर निवासी मनोज कुमार ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार को उसकी पत्नी उमा और पुत्री राखी, साक्षी घर में थी। रात्रि में नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर आए और पुत्री के हाथों में चाकू रखकर पत्नी के साथ मारपीट की जिससे पत्नी बेहोश हो गई। जिसके बाद बदमाश घर में रखी 15 हजार की रकम लेकर चंपत हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट का प्रयास सतिह अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि जांच में पीडित के द्वारा बताई गई जानक...