मेरठ, अगस्त 19 -- परतापुर थाना क्षेत्र के छज्जुपुर गांव में रविवार देर रात हुई कहासुनी के बाद दंबगों ने घर में घुसकर महिला और उसके बेटे पर हथियारों से हमला कर दिया। मां-बेटे को लहूलुहान कर आरोपी लोगों को आता देख फरार हो गए। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। छज्जुपुर निवासी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को उनके बेटे मन्नु की गांव निवासी एक युवक से कहासुनी हो गई थी। सोमवार दोपहर आरोपी चार दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा और बेटे पर हथियारों से हमला कर दिया। मन्नु की आवाज सुनकर दौड़ी उसकी पत्नि से भी मारपीट की। उसके कान से सोने के कुंडल और दो हजार की नगदी लूट ली। मन्नु की मां पर भी हमला किया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भूड़बराल में भर्ती कराया। परतापुर इंस्पेक्टर सतीश अत्री ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...