मथुरा, दिसम्बर 3 -- वृंदावन के गुरुकुल रोड, परिक्रमा मार्ग पर सोमवार की रात को नामजद युवकों ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करते हुए मारपीट की और चेन लूट ली। यह आरोप लगाते हुए महिला ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी है। कमलेश देवी ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि नामजद कई युवक कार से उनके घर आये। दरवाज़ा खटखटाया तो उनके पति ने गेट खोला। आरोपियों ने कनपटी पर पिस्तौल रखकर धमकाया और अंदर घुस आये। महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया और पति के गले से सोने की चेन छीन ली। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। आरोपी मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं जिसकी फुटेज भी पुलिस को दी गई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...