संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कसैला में रविवार को घर में घुस कर कुछ लोगों ने भाभी और ननद की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों पर केस दर्ज किया। पीड़िता सुमन देवी पत्नी सुनील कुमार का आरोप है कि 26 अप्रैल को गांव के सत्येंद्र, कमलेश व अखिलेश उसके घर में घुस गए। आरोप है कि लोग उसके ससुर रामानंद, सास राधिका देवी, ननद नेहा व वंदना और उसकी पुत्री श्रुति को गाली गलौज कर मारा-पीटा। जिसकी शिकायत डायल 112 नंबर और थाने पर की गई। इसी खुन्नस में रविवार को सुबह 11 बजे उक्त सभी लोग उसके घर में घुस कर उसे और ननद को गालियां देते हुए ईट-पत्थर चला कर व लाठी, डंडे से मारा-पीटा। आरोप है कि थाने पर किए शिकायत को वापस लेने का दबाव डाले और जान से मारने की धमकी दिए। पिटाई से उसे बाएं हाथ, पीठ, पैर...