बागपत, अगस्त 7 -- शहर के केतीपुरा मोहल्ले में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घर में घुसकर भाई-बहन पर हमला बोला। जिसमें दोनों गंभीर रूप में घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शहर के केतीपुरा मोहल्ला निवासी जाहिदा पत्नी वकील ने बताया कि गत दिवस उसका भाई आरिफ पुत्र हासिम घर पर अकेला था। तभी मोहल्ले के ही रहने वाले वाहब, आजाद, बौना, शमा, रिजवान, अरशद आदि उसके घर पर पहुंचे। वे सभी अपने हाथो में लाठी-डण्डे, लोहे की चैन व तेज धार हथियार लिए हुए थे। आरोप है कि घर पर पहुंचते ही उन्होंने आरिफ के साथ गाली-गलोच करनी शुरू कर दी। उसके भाई ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला बोल दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जाहिदा ने बताया कि उसकी बहन सबिया आरिफ को बचाने के लिए पहुंची, तो हमलावरों ने...