हापुड़, मई 1 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मकान खरीदने पर कुछ लोगों ने घर में घुसकर दो भाईयों पर लाठीडंडों व सरिया से जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मां के साथ भी मारपीट कर जमकर अभद्रता की। हमले में दोनों भाई घायल हुए थे। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पिता व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने पति व बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही है। करीब आठ माह पहले मार्च माह में गांव के ही एक व्यक्ति व महिला से मकान का बैनामा कराया था। इस पर गांव का ही रामशरण व उसके तीन पुत्र सोनू, राहुल व मोनू उनसे रंजिश मानते आ रहे थे। आरोपी उनके चाचा का मकान सस्ता खरीदने की बात कहते हुए उनके परिवार को गांव में न रहने की धमकी भी देते आ र...