गंगापार, दिसम्बर 8 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। पुरानी रंजिश में घर में घुसकर लाठी डंडा से दो पर कातिलाना हमला बोल कर जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। मौके से स्कूटी, बाइक बरामद की तथा दो को हिरासत में लिया गया है। तीन नामजद, चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। मऊआइमा के कटरा दयाराम पनपट्टी निवासी कलावती देवी पत्नी राम कैलाश का आरोप है कि रविवार देर रात जब वह सो रही थी तभी विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडा, धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए और उसके देवर जियालाल और जेठ राम अभिलाष पर कातिना हमला बोल कर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो विपक्षी बाइक और स्कूटी छोड़ कर भागने लगे। जिसमें दो को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है। विपक्षियों की बाइक तथा स्कूटी भी पुलिस को दे दिया गया। पुलिस ने जख्मी राम अ...