सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। देहात कोतवाली क्षेत्र की शंकरपुरी कॉलोनी में घर में घुसकर एक बुजुर्ग पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर से घायल कर दिया। आरोपियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पीडि़त को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बेहट रोड स्थित शंकपुरी कॉलोनी निवासी बुजुर्ग के बेटे सुमित गोयल ने बताया कि पिता आनंद कुमार गोयल खाना खाकर घर पर आराम कर रहे थे। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही तीन से चार युवक घर के अंदर घुस आए और धारदार हथियारों से पिता पर हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया। पिता की छाती, गर्द...