कानपुर, नवम्बर 5 -- कल्याणपुर। स्कूली बच्चों के मोबाइल बदलने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने प्रधान को घर में घुसकर पीट दिया। उनके घर पर पथराव भी किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। चौबेपुर के गोगूमऊ निवासी विकास कटियार गांव के प्रधान हैं। जो वर्तमान में इंदिरा नगर के दयानंद विहार में बच्चों व भतीजे के साथ रह रहे हैं। विकास के मुताबिक भतीजा 12वीं का छात्र है। भतीजे का मोबाइल उसके दोस्त से टूट गया था। जिस पर दोनों बच्चों ने अपना मोबाइल आपस में बदल लिया था। गत एक नवंबर की देर रात छात्र के पिता अभिषेक सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रधान के घर आकर उनके भतीजे का मोबाइल देकर अपने बेटे का मोबाइल ले लिया। आरोप है कि इस दौरान अभिषेक सिंह ने गाली गलौज की। विकास के विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर उन्हें बेरहमी से पीटा। पी...