रामपुर, नवम्बर 11 -- घर में घुस आने पर गांव के एक लड़के को घर की महिला ने डांट दिया। इसी बात को लेकर लड़के के पिता सहित अन्य लोग लाठी और धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई। घायल महिला और के पति यूसुफ ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी यूसुफ के घर में नो नम्बम्बर को गांव का ही वाहिद का पुत्र घर में घुस आया था। यूसुफ की पत्नी द्वारा उस लड़के को डांट दिया गया। इसी बात को लेकर लड़के के पिता वाहिद, याकूब, जीशान, निजाम, नाजिम, हारून, आरिश, वाहिद का साला शाहरुख सहित आठों लोग लाठी, धारदार हथियार लेकर यूसुफ के घर में घुस आये और यूसुफ के परिजनों के साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गए। यूसुफ की और से आठों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...