प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के ठकुराइन का पुरवा उमरापट्टी गांव निवासी संजीव कुमार द्विवेदी ने न्यायालय में वाद दायर किया। नौ दिसंबर 2024 की शाम करीब 4:30 बजे वह खेत में था उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी। तभी रंजिशन पड़ोसन ज्योति घर में घुस गई, किचन में रखा सामान ले जाने लगी। पत्नी के विरोध करने पर मारपीट करने लगी। वह घर पहुंचा और पत्नी को पिटते देख बीच-बचाव करने लगा तो बाहर खड़े पड़ोसन के सहयोगी घर में घुस आए। उसको और पत्नी से मारपीट के साथ घर में तोड़फोड़ की। पुलिस को नामजद तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने बृजेश, ज्योति, दीपक लाल, रजनीश, अवनीश, मनीष, सुनीता, शकुंतला को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...