प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। बाघराय थाना क्षेत्र के झंझवारा रामदास पट्टी गांव निवासी उमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 15 अप्रैल की सुबह वह घर में अकेली थी। तभी गांव का ही पवन सरोज घर में घुस गया और रंजिशन उसे पीटने लगा। शोर सुनकर उसकी भाभी बचाने दौड़ी तो उससे भी मारपीट की और भाग निकला। आरोप है कि कुछ देर बाद वह कई लोगों के साथ लाठी,डंडे, कुल्हाड़ी लेकर उसके घर में घुस गया। उसे और उसकी मां और भाभी को मारा पीटा। पीड़िता उमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने पवन, प्रमोद, अंजली पत्नी पवन, भगवान दास उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...