प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- हथिगवां थाना क्षेत्र के जैंसावां गांव निवासी अजय कुमार ने बाघराय पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह आठ जून को पांडेय का पुरवा सकरदहा में राजकुमार सरोज के खेत में रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर पर भूसा भर रहा था। तभी कुछ लोगों से भूसा भरते समय रूपेश से कहासुनी होने लगी। उन लोगों ने गालियां देते हुए रूपेश के सिर में राड से हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने को राजकुमार के घर में घुस गया तो घर में घुसकर पिटाई और जान से मारने धमकी दी। पीड़ित अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केशव सरोज, हरिकेश सरोज, मानिकचन्द्र सरोज तथा सतीश सरोज निवासी पसियापुर नवाबगंज प्रयागराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...