फतेहपुर, दिसम्बर 22 -- बहुआ। ललौली थाना के दसौली के मजरे मैका डेरा गांव निवासी महिला चंदादेवी ने आरोप लगाया कि शनिवार शाम उसके पड़ोस का रहने वाले धनीराम निषाद और उसका पुत्र कुलदीप निषाद कुल्हाड़ी और डंडा लेकर घर में आ गए और गालीगलौज करते हुए उसकी डंडे से पिटाई करने लगे। जिससे उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट आ गई और वह घायल हो गई। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...