रामपुर, जून 12 -- क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा निवासी विनोद कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि उसकी गांव निवासी राजेंद्र से अमरूद की बगिया में पार्टनरशिप थी। जिसे उसने किसी कारण खत्म कर दिया। आरोप लगाया कि इसी बात से राजेंद्र रंजिश रखता चल रहा था। सोमवार को उसने रास्ते में रोक कर गाली-गलौज करने लगा। विरोध किए जाने पर वह अपने साथियों के साथ घर में घुस आया। बाद में उसे तथा उसके पिता पान सिंह और भाई महेंद्र पाल को मारपीट कर घायल कर फरार हो गए। इस पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर राजेंद्र, संदीप भानु प्रताप के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...