फरीदाबाद, फरवरी 15 -- पलवल, संवाददाता। महिला के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। हसनपुर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मां-बेटा और बहु सहित अन्य के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह के अनुसार, भिडूकी गांव निवासी रेखा रानी ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति अशोक कुमार रेहड़ी से बच्चों के लिए अंडे लेने गए थे। उसी दौरान गांव का ही निवासी रवि ने उनके साथ मारपीट कर जाति सूचक गालियां दी। उलाहना लेकर वह और उसका बेटा निशांत जब रवि के घर पहुंचे तो रवि, उसकी मां लता और भाभी तीनों जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर धमकी देने लगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उसके कानों से सोने के कुंडल व मंगलसूत्र लूट लिए, जिससे उसके कान में जख्म हो ...