प्रयागराज, मई 4 -- कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार पर हमला कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए। पीड़ित ने राम नरेश, बीरेन्द्र, सुरेन्द्र व सुशील उर्फ छोटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के भागलपुर ग्यासुद्दीनपुर निवासी रमेश सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके घर में चार लोग घुस आए। आरोप है कि पीड़ित, उसकी मां, पत्नी और बच्चों पर हमला कर दिया। फरसा, रॉड से प्रहार किया। इससे वे जख्मी हो गए। मारपीट में पीड़ित और उसकी मां को गंभीर चोटें आईं हैं। धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...