प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 30 -- कुंडा, हिन्दुस्तान संवाद। हथिगवां थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव निवासी पप्पू यादव ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 27 जनवरी शाम करीब पांच बजे मोहल्ले के ही कुछ लोग उसके घर के सामने की जमीन पर कब्जा करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी विमला देवी, बेटी रिया, अनामिका को पीटने लगे। वे घर के भीतर भागी तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारा पीटा, घर में रखा सामान तोड़ने लगे। वह पहुंचा तो यूपी 112 को फोन करने लगा तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित पप्पू यादव की तहरीर पर पुलिस ने बाबूलाल यादव, उसकी पत्नी बेला देवी, उसके बेटे राहुल यादव, ताना जी यादव, शिवाजी यादव, बेटी नीतू देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...