बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- घर में घुसकर पति व पत्नी के साथ मारपीट चेवाड़ा, निज संवाददाता। मामले में गांव के पुट्टून सिंह के खिलाफ मारपीट करने और गले से मंगलसूत्र छीन लेने और जान मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत स्थानीय थाना में किया है। प्रखंड के अन्दौली गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष के रंजीत सिंह जख्मी हो गया। पीड़ित ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है । मंगलवार को रिक्शा लेकर घर खाना खाने आया था। इसी दौरान गांव के पुट्टून सिंह घर में घुसकर गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर मारपीट की गयी। इतना ही नहीं पत्नी गुड़िया कुमारी बचाने आयी तो उसकी भी पिटाई कर दी। गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया। घटना की शिकायत थाने में की गयी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...