कौशाम्बी, फरवरी 23 -- करारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 21 फरवरी की शाम वह मोहल्ले में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। घर पर उसकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी युवक घर में घुस आया और बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। बेटी के विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की। करारी इंस्पेक्टर विनीत कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...