फरीदाबाद, जनवरी 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चोर एनआईटी पांच स्थित एक घर में घुसकर नकदी और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने चोरी की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एनआईटी-पांच निवासी अमित भाटिया और परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे उनकी बेटी की आंख खुली तो उसने देखा कि अलमारी के दरवाजे खुले हुए हैं। उसने तुरंत इस मामले की सूचना अपने पिता को दी। जब मकान मालिक ने अलमारी के लॉकर खुले देखे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर 30 हजार रुपये और करीब15 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरों के घर में घुसने का पता नहीं चल पा रहा है कि चोर आखिर घर में कै...