गाज़ियाबाद, मार्च 6 -- गाजियाबाद। महिंद्रा एंक्लेव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुसकर चोर ने महिला का पर्स चुरा लिया। इसमें सोने चांदी के गहने और नकदी थी। इस मामले में पीड़ित ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, महिंद्रा एंक्लेव के रहने वाले ओम प्रकाश दुबे ने शिकायत दी है कि दो मार्च की शाम उनके घर में घुसकर एक चोर ने महिला का पर्स चुरा लिया, जिसमें सोने के कुंडल, नाक का मोती, चांदी की पाजेब और 6500 रुपये की नकदी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसीपी कविनगर का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। चोर की तलाश के लिए टीम लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...