कौशाम्बी, फरवरी 12 -- सिराथू की एक महिला ने बताया कि मंगलवार की रात वह घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए थे। इस दौरान पड़ोसी युवक बहाने से भीतर घुस आया। आरोप है कि उसने दुराचार का प्रयास किया। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई की। इसके बाद कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि शिकायत की जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...