बस्ती, अगस्त 18 -- बस्ती। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के धौरहारा गोचना में घर में घुसकर अपशब्द कहने व धमकाने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव के उमाशंकर पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को उनका बेटा आयुष घर पर था। आरोप है कि गांव के उत्कर्ष राय ने फोन पर उसे अपशब्द कहा। ऐसा करने से बेटे ने मना किया तो आरोपी घर पर पहुंच गए। परिवारीजनों को अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी उत्कर्ष, प्रेम कुमार, राजमन और विनीत राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...