महोबा, दिसम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। पुलिस से शिकायत करने से आगबबूला दबंगों ने घर में घुसकर उत्पात मचाते हुए मां बेटी के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामदज सहित 6 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के गांव सिजवाहा निवासी रामचरन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था जिसके बाद आग बबूला दबंग 2 दिसंबर को दबंगों ने घर में घुसकर उत्पात मचाया। दबंगों ने पत्नी ऊषा और पुत्री विपता के साथ मारपीट की गई। दबंग कृष्णा उर्फ चुटा राजपूत, बाबू राजपूत, दीपक राजपूत,रमना सहित अन्य अज्ञातों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना पुलिस को तहरीर देने की बात कही। पुलिस ने केस दर्...