अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के निरंजनपुरी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपती से मारपीट कर दी। आरोप है कि तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने छह नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामघाट रोड स्थित निरंजनपुरी निवासी सावित्री देवी पत्नी भगवानदास के अनुसार 20 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे वह अपने पति व बच्चों के साथ घर में बैठी थी। तभी छोटे बेटे की पत्नी व उनके पिता राज कुमार, महेंद्र सिंह, रितिक, राज कुमार का भतीजा सुमित कुमार व 20-25 अज्ञात लोग घर में घुस आए। उन्होंने गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। घर में तोड़फोड़ की। बहू सोने-चांदी के आभूषण निकालकर ले गई। सभी लोग भमौला के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर क्वार्सी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी ह...