मुजफ्फरपुर, मई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पंखा टोली में बीते 27 अप्रैल की दोपहर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव और उसकी पत्नी एवं साले के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर देवेंद्र कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में दो नामजद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपितों द्वारा रास्ते की चौड़ाई बढ़ाने के लिए छज्जा और मकान को तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। विरोध करने पर आरोपितों ने घर में घुसकर रॉड से मारपीट की। पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली। स्थानीय लोगों के जुटने पर सभी आरोपित भाग गए। पत्नी की सूचना पर उनका साला पहुंचा तो उन पर भी जानलेवा हमला किया गया। सभी का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। काजीमोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...