बदायूं, नवम्बर 10 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव सिमरिया के रहने वाले हकीम ने बताया कि वह 15 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे अपने घर पर था। इसी दौरान गांव के कृष्णपाल, मुन्नालाल और विपिन उसके घर के दरवाजे पर पहुंचे और गालीगलौज करने लगे। हकीम ने गाली देने का विरोध किया तो तीनों युवक उग्र हो गए और लाठी-डंडे लेकर घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने हकीम के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर हकीम की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर की गई। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...