लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- लखीमपुर। शहर के मोहल्ला महराजनगर में घर के अंदर घुसे हमलावरों ने एक महिला और उसके पति की जमकर पिटाई कर दी, जिससे दोनों घायल हो गए। मोहल्ला महाराज नगर निवासी हसीना ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे अपने घर से घरेलू काम करने जाने की तैयारी कर रही थी। तभी पुन्नू, नबीद, तौफीक समेत करीब 10 से 12 लोग उसके घर घुस आए और उसे व उसके पति को लाठी-डंडों से जमकर मारने पीटने लगे। पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर छह नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...