महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों ने महिला पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। बचाव करने पर पति के साथ भी मारपीट की। घर में घुसकर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। महोबकंठ थाना क्षेत्र के थुरट गांव निवासी जयकरन की पत्नी प्रियंका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को गांव के दबंग मनोज नीलू पुत्रगण प्रभुदयाल व प्रभुदयाल एक राय होकर घर में घुस आए और गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। मारपीट में वह गंभीररूप से घायल हो गई। बचाव करने पर पति जय करन के साथ भी मारपीट की गई बाद में दबंग शिकायत करने पर जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों के खिलाफ दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...