पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम अंटा गौटिया निवासी हरस्वरूप ने थाना अमरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 21 नवंबर को दोपहर तीन बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला था। तभी पड़ोस के सतपाल और उसकी पत्नी त्रिवेदी उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...